सड़क से उतरकर गड‍्ढे में गिरी ट्रैक्टर ट्राली, चालक की मौत

सड़क से उतरकर गड‍्ढे में गिरी ट्रैक्टर ट्राली, चालक की मौत
X
दनौदा में पाईप उतारने के बाद जब वह वापिस आ रहा था तो वहीं दनौदा गांव के पास उसका ट्रैक्टर (Tractor) अनियंत्रित होकर खड्डों में पलट गया। आसपास के लोगों ने बलवंत को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नरवाना। गांव दनौदा के निकट हिसार चडीगढ हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खड्डों में पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर (Tractor) चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुभाष नगर निवासी बलंवत अपने ट्रैक्टर ट्राली में पाईप भरकर दनौदा गया था।

दनौदा में पाईप उतारने के बाद जब वह वापिस आ रहा था तो वहीं दनौदा गांव के पास उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खड्डों में पलट गया। आसपास के लोगों ने बलवंत को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं सदर पुलिस ने 52 वर्षीय बलवंत पुत्र बदन सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे कश्मीरा नैन ने बताया कि उसके पिता ट्रैक्टर के सहारे ही परिवार का पालन पोषण कर रहे थे।

मंगलवार देर रात को भी उसके पिता दनौदा गांव में काम के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर गया था लेकिन देर रात उन्हें सूचना मिली की सड़क हादसे में घायल हो गए है। जिसके बाद परिजन नागरिक अस्पताल में पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया।

Tags

Next Story