राहत : NGT की शर्तों से ट्रैक्टरों को मिलेगी छूट, हरियाणा के कई जिलों को NCR से बाहर करवाएगी सरकार

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( cm manohar lal ) ने एनसीआर ( ncr ) में ट्रैक्टर रखने वाले किसानों को जल्द ही राहत दिए जाने की बात कही है। उन्होंने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने जवाब के दौरान यह बात कही है कि इसी सत्र में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( ngt ) की शर्तों से ट्रैक्टर को छूट दिलाने के लिए कानून लेकर आएंगे।
सीएम ने एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से एनसीआर एरिया को लेकर भी बातचीत का जिक्र विस्तार से किया और कहा कि हरियाणा के चौदह जिले इसमें आते हैं। किसी वक्त में इसका फायदा ज्यादा होगा लेकिन अभी फिलहाल हरियाणा को इससे नुकसान हो रहा है। उन्होंने साफ कर दिया कि इस बारे में भी केंद्र और एनसीआर बोर्ड से अनुरोध किया जा रहा है, जिसके बाद में राजघाट से सौ किलोमीटर के एरिया को एनसीआर में लिया जाएगा, जिससे हरियाणा के काफी जिलों को फायदा मिलेगा। हालांकि नेता विपक्ष हुड्डा एनसीआर से जिलों को बाहर नहीं कराने की अपील कर रहे थे, उनका तर्क था कि आने वाले वक्त में इसका फायदा मिलेगा। सीएम ने कहा कि उस वक्त की बात उसी समय देखी जाएगी फिलहाल तो हानि ज्यादा हो रही है।
अस्थायी निवास प्रमाण पत्र इंडस्ट्री की नौकरी में आरक्षण के लिए
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सदन में राज्य के अंदर निजी इंडस्ट्री में 75 फीसदी आरक्षण को लेकर अस्थायी निवास प्रमाण पत्र के मुद्दे पर कहा कि इस फैसले से हरियाणा के लोगों के हितों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि यूपी में भी इस तरह की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इस बारे में हमने कोई नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है, इसीलिए राज्य के युवाओं के लिए कोई चिंता वाली बात नहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS