Trade Fair : बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर भी मिलेगी ट्रेड फेयर की टिकट

बहादुरगढ़। प्रगति मैदान में इस बार भी देश का सबसे बड़ा व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) आयोजित होगा। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के 67 स्टेशनों पर भी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की टिकट बिक्री होगी। डीएमआरसी द्वारा टिकट काउंटरों की सूचना जारी कर दी है। आगामी 14 नवंबर से टिकट बिक्री शुरू होगी।
डीएआरसी के मुताबिक, तमाम लाइनों पर बने 67 स्टेशनों पर सुबह 9 से शाम चार बजे तक टिकट मिल सकेगी। ग्रीन लाइन पर तीन काउंटर बनाए गए हैं। इनमें पंजाबी बाग, पीरागढ़ी सहित बहादुरगढ़ का ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन भी शामिल है। आगामी 14 से 27 नवंबर तक ट्रेड फेयर रहेगा। बता दें कि ट्रेड फेयर में देश-विदेश के हजारों प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। दो सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में दस लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। टिकट के लिए मारामारी न हो, इसलिए डीएमआरसी द्वारा 67 स्टेशनों पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं।
बहादुरगढ़ से भी हर साल बड़ी तादाद में लोग ट्रेड फेयर में जाते हैं। चूंकि ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर भी टिकट बिक्री होगी तो बहादुरगढ़ सहित आसपास के लोगों को काफी सुविधा रहेगी। बिजनेस डे में 14 से 18 नवंबर तक व्यस्क की टिकट 500 और बच्चे की 150 रुपये तय की गई है। इसी तरह सामान्य दिनों में 19 से 27 तक व्यस्क टिकट की कीमत (वीकेंड/होली-डे) व्यस्क 150 और बच्चे की 60 रुपये है। वीकडेज में यही कीमत क्रमश: 80 और 40 रुपये रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS