Hisar : मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

हिसार। अनाज मंडी की दुकानों की फर्जी रजिस्ट्री को लेकर व्यापारियों की सचिव सुल्तान सिंह (Sultan Singh) के साथ हुई मीटिंग। मीटिंग में काफी हंगामेदार रही। व्यापारियों ने सचिव सुल्तान भ्रष्टचारी के नारे लगाए और मार्केट कमेटी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने चेतावनी (Traders warning) दी कि एक्सटेंशन फीस ना हटी तो 3 दिन बाद मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर ताला जड़ दिया जाएगा।
गौरतलब है कि नई अनाज मंडी में वर्ष 2003 में एडिशनल मंडी काटकर यहां 20 प्लाट खुली नीलामी के जरिए दिए गए थे। बीते 17 वर्ष से मंडी की दुकानों की कंपटीशन का मामला मार्केट कमेटी में अटका हुआ है। दुकानों का निर्माण 2006 तक किया जाना था इसके बाद एक्सटेंशन फीस लगाई जाती है। दुकानदारों का कहना है कि उस अवधि में निर्माण कर लिया गया जिसके सबूत के तौर पर बिजली मीटर की रसीद, प्रॉपर्टी टैक्स के बिल, खुद मार्केट कमेटी द्वारा जारी किए गए लाइसेंस 10 के सबूत देने के बावजूद एक्सटेंशन फीस नहीं हटाई जा रही।
सचिव द्वारा 5 दुकानों को गलत तरीके से कंप्लीशन दे दी गई है। जबकि टाई जुर्माना भरने और एक्सटेंशन फीस हटाने की मांग कर रहे दुकानदारों की फाइलें बेवजह अटका ही जा रही है। दुकानों का यह मामला बीते रोज बिजली मंत्री रणजीत सिंह के दरबार में भी उठाया गया था। उन्होंने भी उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS