ITI Admission 2023: अब नहीं जाना पड़ेगा शहर, सोनीपत जिले के 8 ग्रामीण आईटीआई संस्थानों में बढ़ी ट्रेड्स

Sonipat News : कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने जिले की 8 आईटीआई (ITI) में नई ट्रेड्स शुरू की हैं। ये सभी आईटीआई ग्रामीण क्षेत्रों की आईटीआई हैं। इन आईटीआई में नई ट्रेड्स शुरू होने के बाद उन विद्यार्थियों को फायदा होगा जोकि मनपसंद ट्रेड ना मिलने के कारण शहरों की ओर रूख करते थे।
मौजूदा शैक्षणिक सत्र से ही नई ट्रेड्स शुरू की गई हैं। जिसकी वजह से आईटीआई में दाखिलों के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थियों को खासा फायदा होगा। आईटीआई अधिकारियों की मानें तो पहले ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आईटीआई में कम ट्रेड्स थी, जिस कारण विद्यार्थी शहर में स्थित आईटीआई का रुख करते थे। अब ग्रामीण क्षेत्र की आईटीआई में भी नई ट्रेड्स शुरू होने से विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
बता दें कि जिले के 13 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। विद्यार्थियों की मांग पर जिले की 8 आईटीआई में कई नई ट्रेड्रस शुरू की गई हैं। इनमें वेल्डर, वायरमैन, फीटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मशिनिष्ट, फैशन टेक्नोलॉजी, स्टेनों हिंदी व अंग्रेजी, टर्नर, प्लंबर व ड्रेस मेकिंग शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि विद्यार्थी चालू शैक्षणिक सत्र से ही इन ट्रेडस में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैसे भी कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आवेदन की तिथि चार दिन और बढ़ा दी थी, दाखिलों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 25 जून है।
दाखिलों के आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 25 जून
सोनीपत जिले की 13 आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इनमें से 8 आईटीआई में इस साल कई नई ट्रेड्स शुरू की गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को इसका फायदा होगा। आईटीआई में दाखिलों के आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 25 जून है। - विक्रम सिंह, प्राचार्य, आईटीआई, सोनीपत
ये भी पढ़ें- Mission Admission : वेरीफिकेशन शुरू, ऑब्जेक्शन लगा तो छात्रों के मोबाइल पर आएगा मैसेज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS