ट्रैक्टर परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, केजीपी व केएमपी का प्रयोग ना करें वाहन चालक

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
किसानों की 26 जनवरी को निकलने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। वहीं वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिये ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई।
जश्नदीप सिंह रंधावा ने वाहन चालकों को बताया कि वे केजीपी व केएमपी का प्रयोग ना करें। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चण्डीगढ़ से आने वाले भारी वाहन यूपी, गाजियाबाद व नोएडा जाने के लिए सोनीपत की अपेक्षा करनाल से शामली होकर व पानीपत से सनौली होकर यूपी, गाजियाबाद व नोएडा जा सकते है। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए के जरिए गोहाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी से होते हुए प्रवेश कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चण्डीगढ़ से आने वाले हल्के वाहन दिल्ली व गुरूग्राम जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का प्रयोग करते हुए गन्नौर से नहर रोड पर व मुरथल से सोनीपत, अग्रसैन चौक, महाराणा प्रताप चौक, आईटीआई चौक से होते हुए खरखौदा की तरफ जा सकते है। इसके अलावा बहालगढ़ से बागपत, खेकड़ा, लोनी बॉर्डर से होते हुए दिल्ली जा सकते हैं तथा सोनीपत से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन चालक सफियाबाद, औचंदी बॉर्डर, लामपुर व दहेसरा से होते हुये दिल्ली जा सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS