यातायात एडवाइजरी जारी : भारत जोडो यात्रा को लेकर कुरुक्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की निगरानी

कुरुक्षेत्र। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने भारत जोड़ो यात्रा के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेक पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा पर मंथन किया। पुलिस अधीक्षक ने यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए 8 व 9 जनवरी को जीटी रोड सहित जिला में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
इस दौरान कुरुक्षेत्र शहर से गुजरने वाले वाहनों का रुट डायवर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए पुलिस कर्मचारियों को विशेष रूप से हिदायत भी जारी की जाएगी। मीटिंग मे सभी उप पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा शाखा प्रभारी, रीडर सुनील दत्त व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहें। जिला पुलिस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के दिशा-निर्देश में 8 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व 20 उप पुलिस अधीक्षकों की देख-रेख में करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिला में यात्रा के प्रवेश स्थल से लेकर जिला के मुख्य मार्गों पर पुलिस के नाके लगाए गए हैं। भारत जोडो यात्रा के रुट व शहर के एरिया में असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखने के लिए व वीवीआईपी की सुरक्षा के पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में भी तैनात किया गया है।
जानकारी देते हुए भौरिया ने बताया कि 8 जनवरी को भारत जोडो यात्रा मे शामिल कार्यकर्ताओं तथा कुरुक्षेत्र शहर से होकर गुजरने वाले वहां चालकों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके । उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गों पर नाके लगाये गये हैं जो यातायात व्यवस्था को संभालेंगे। 8 जनवरी को दोपहर 1 बजे से सांय 7 बजे तक कुरुक्षेत्र में आने वाले सभी मार्गों से केवल आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड व क्रेन को छोड़कर अन्य कोई भी वाहन कुरुक्षेत्र की तरफ नहीं आएगा ।
8 जनवरी को ट्रैफिक डायवर्ट प्लान इस प्रकार है-
कैथल-कुरुक्षेत्र मार्ग : कैथल-ढाण्ड की तरफ से आने वाली भारी वाहन गांव मिर्जापुर से दयालपुर, आलमपुर व किरमच से होते हुए शहर कुरुक्षेत्र व एनएच-44 हाईवे की तरफ जा सकते है । हल्के वाहन देवी लाल चौक से मल्टी आर्ट चौक, बीआर चौक से शहर कुरुक्षेत्र व एनएच-44 हाईवे की तरफ जा सकते है ।
पेहवा-कुरुक्षेत्र मार्ग : पेहवा की तरफ से आने वाले भारी वाहन नरकतारी मोड से गांव नरकतारी, जोगना खेडा, बाहरी, सेख चिल्ली मकबरे से होते हुए झांसा चौक, जनता स्कूल चौक वाया गांधी नगर, वशिष्ठ कालोनी से होते हुए शहर कुरुक्षेत्र व एनएच-44 हाईवे की तरफ जा सकते है ।
झांसा-कुरुक्षेत्र मार्ग : झांसा ठोल की तरफ से आने वाले सभी वाहन जनता स्कूल चौक, वाया गांधी नगर, वशिष्ठ कालोनी से होते हुए शहर कुरुक्षेत्र व एनएच-44 हाईवे की तरफ जा सकते है ।
वहीं पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि 8 जनवरी को बिना किसी एमरजेंसी के शहर कुरुक्षेत्र में पिपली से पुराना बस स्टैंड, देवी लाल चौक तक के मार्ग पर वाहन लेकर ना जाएं । आमजन से अपील है कि शहर में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें तथा नाको या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS