यातायात पुलिस सख्त : बुलेट बाइक से पटाखा बजाया तो पड़ेगा भारी हर्जाना

कुरुक्षेत्र पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों पर शिंकजा कसना शुरु कर दिया है । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेशानुसार जिला पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले तथा आमजन को परेशान करने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया । इस विशेष अभियान के दौरान एक सप्ताह में 41 बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान किए। जिन मोटरसाइकिलों के कागजात पूरे नहीं थे उन चालकों की 03 मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया गया । वहीं चालान करते हुए साइलेंसर चेंज करने के लिए कहा गया, अगर साईलेंसर चेंज नहीं करवाया तो भविष्य में अतिरिक्त जुर्माना भरना पड़ेगा या फिर वाहन को इम्पाउंड भी किया जा सकता है ।
पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी बुलेट मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल पर पटाखे ना बजाए क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता है साथ में पटाखे की तेज आवाज होने से भय के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी बुलेट मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाऐगी। पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों विशेषकर बुलेट मोटरसाइकिल की रिपेयर करने वाले दुकानदारों को बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर चेंज करेगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बारे मे जानकारी देते हुऐ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालो की शिकायतें मिल रही थी। आमजन की सुविधा को ध्यान मे रखते हुऐ जिला पुलिस द्बारा विशेष अभियान चलाकर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वाले चालको के चालान किये गये। जिला पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान में थाना यातायात पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए 27 चालान किये तथा जिन मोटरसाइकिल के कागजात पूरे नहीं थे उन चालकों की 03 मोटरसाईकिलों को इंपाउंड किया गया। इसके अतिरिक्त सभी थाना/चौकी प्रभारियों ने भी अपने-अपने एरिया में 14 बुलेट मोटरसाइकिल के चालान किए ।
बुलेट का साइलेंसर चेंज करने वाले दुकानदारों को दी हिदायत
उन्होने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर चेंज करने वाले दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार बुलेट मोटरसाइकिल का साईलेंसर चेंज करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । सभी थाना/चौकी प्रभारियों व यातायात प्रभारी को आदेश दिये गये हैं कि अपने-अपने एरिया में गस्त के दौरान बुलेट मोटरसाईकिल का साइलेंसर चेंज करने वाले दुकानदारों को चेक करें तथा नियमों का अवहेलना करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS