दर्दनाक हादसा : पशु आगे आने से ड्रेन पुल से नीचे गिरी कार, चालक की मौत

दर्दनाक हादसा : पशु आगे आने से ड्रेन पुल से नीचे गिरी कार, चालक की मौत
X
मृतक की पहचान विशाल चोपड़ा निवासी पुराने डाकखाने वाली गली पिहोवा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हादसा कार के आगे अचानक से पशु आ जाने के कारण हुआ है।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

रविवार रात्रि पिहोवा में अंबाला हाईवे पर बने ड्रेन पुल से एक कार नीचे गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। कार चालक मृतक की पहचान विशाल चोपड़ा निवासी पुराने डाकखाने वाली गली पिहोवा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हादसा कार के आगे अचानक से पशु आ जाने के कारण हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस कर्मचारी सुभाष ने बताया कि गत रात्रि अंबाला-पिहोवा हाईवे पर ड्रेन पुल के नीचे एक गाड़ी गिरने से विशाल चोपड़ा की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि परिजन उसको सरकारी हॉस्पिटल में लेकर गए हैं। जब पुलिस सरकारी हॉस्पिटल पहुंची तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव का एलएनजेपी अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story