दर्दनाक हादसा : कार और डंपर की टक्कर में चार युवकों की मौत, लग्न समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे

दर्दनाक हादसा : कार और डंपर की टक्कर में चार युवकों की मौत, लग्न समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे
X
पुलिस के अनुसार गुरुग्राम के गांव मोकलवास निवासी दीवाकर (27), तरूण (24), राहुल (25), राजबीर (26) और दीपक बुधवार की शाम अपने किसी परिचित के यहां महेन्द्रगढ़ के गांव खेराली में लग्न समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात पांचों कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव मोकलवास लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

महेन्द्रगढ़ जिले के गांव खेराली से लग्न समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे पांच युवकों की आई-10 कार को नारनौल रोड पर गांव नांधा के पास डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुंड चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गुरुग्राम के गांव मोकलवास निवासी दीवाकर (27), तरूण (24), राहुल (25), राजबीर (26) और दीपक बुधवार की शाम अपने किसी परिचित के यहां महेन्द्रगढ़ के गांव खेराली में लग्न समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात पांचों कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव मोकलवास लौट रहे थे। रात्रि करीब एक बजे नारनौल रोड पर नांधा मोड के पास उनकी आई-10 कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दीवाकर, तरूण, राहुल, राजबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। दीपक को तुरंत शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

वहीं एक ही झटके में गांव के चार युवकों की दर्दनाक मौत के बाद उनके गांव मोकलवास में मातम पसरा हुआ है। दीवाकर व तरूण इकलौती संतान थे और दोनों ही अविवाहित थे। दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र थे. जबकि बाकी दोनों युवकों की शादी होने के बाद वह प्राइवेट जॉब कर रहे थे। गुरुवार को चारों शव का शहर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

Tags

Next Story