बहादुरगढ़ में दर्दनाक हादसा : खेल-खेल में सीवर में गिरा मासूम, मौत

Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ शहर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सीवर में गिरने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे के लिए सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मामला लाइनपार के परनाला रोड स्थित बिहारी कॉलोनी का है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का निवासी सोहन पिछले कुछ वर्षों से यहां बिहारी कॉलोनी में रह रहा है। दिहाड़ी-मजदूरी करता है। सोमवार को सोहन व उसकी पत्नी काम पर गए हुए थे। तीनों बच्चे घर पर अकेले थे। दोपहर को कॉलोनी में सीवरों की सफाई चल रही थी। इसलिए मेन हॉल खुले हुए थे। इसी दौरान सोहन का करीब आठ वर्षीय बेटा मनीष खेल-खेल में मेनहॉल में जा गिरा। साथ खेल रहे बच्चों ने आसपास लोगों को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर परिजन भी तुरंत मौके पर आए। मनीष को सीवर से बाहर निकाला गया लेकिन उसकी सांसें थमी हुई थी। अस्पताल में लेकर गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना पर परिजनों में रोष पनप गया। वहीं सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस अस्पताल में पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए दस्तावेजी कार्रवाई शुरू की। बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
चाचा मोहन ने बताया कि सफाई वालों ने गटर खुला छोड़ दिया था। उनकी लापरवाही के कारण हमारा बच्चा गिर गया और उसकी जान चली गई। हादसा होने के तुरंत बाद सफाई वाले मेनहॉल बंद करके चले गए। इस हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उधर, लाइनपार थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करा दी है। परिजनों के बयान के आधार पर मामले में उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब वीर शहीदों की बहनों को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS