हांसी में दर्दनाक हादसा : पशु आगे आने से ड्रेन में जा गिरी कार, आरएमपी डाक्टर और बाॅक्सर की मौत

हांसी में दर्दनाक हादसा : पशु आगे आने से ड्रेन में जा गिरी कार, आरएमपी डाक्टर और बाॅक्सर की मौत
X
उमरा निवासी 33 वर्षीय राकेश कुमार व 25 वर्षीय सतीश कुमार रविवार रात को कार में अपने दोस्त विपिन से मिलने उसके गांव सोरखी जा रहे थे। जैसे ही वे गढ़ी गांव से थोड़ा आगे निकली तो गाड़ी के सामने अचानक आवारा पशु आ गया।

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )

राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर स्थित गढ़ी गांव के समीप रविवार रात को कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर बास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गाड़ी से निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दाेनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान उमरा निवासी डॉ सतीश व राकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई परमजीत के ब्यान पर इतेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि उमरा निवासी 33 वर्षीय राकेश कुमार व 25 वर्षीय सतीश कुमार रविवार रात को अपनी कार में अपने दोस्त विपिन से मिलने उसके गांव सोरखी जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार गढ़ी गांव से थोड़ी आगे निकली तो गाड़ी के सामने अचानक आवारा पशु आ गया। पशु को बचाने के प्रयास में जैसे ही कार चालक ने ब्रेक लगाए तो गाड़ी का टायर फट गया और और उनकी कार अनियंत्रित होकर पलटे खाती हुई सड़क किनारे 20 फूट गहरी ड्रेन में जा गिरी। उसमें पानी भरा होने के कारण राकेश व सतीश की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक सतीश कुमार गांव में क्लिनिक चलाता था और अपने पीछे एक लड़का व लड़की तथा पत्नी को छोड़ गया है। जबकि राकेश अविवाहित था और गांव के ही एक कोचिंग सेंटर में बाॅक्सिंग की प्रेक्टिस करता था। गांव के दो युवाओं की सड़क हादसे में मौत की सूचना के बाद उमरा गांव में सन्नाटा फैल गया और काफी संख्या में ग्रामीणों ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर परिजनों को संभाला।

Tags

Next Story