हिसार में दर्दनाक हादसा: हरियाणा क‍ृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी की ट्रक की टक्कर से मौत

हिसार में दर्दनाक हादसा: हरियाणा क‍ृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी की ट्रक की टक्कर से मौत
X
आजाद नगर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक चालक बाइक सवार को कुचलकर घसीटता हुआ लगभग सौ मीटर तक ले गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

हिसार: आजाद नगर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक चालक बाइक सवार को कुचलकर घसीटता हुआ लगभग सौ मीटर तक ले गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का कर्मचारी बताया जा रहा है।

पुलिस जानकारी के अनुसार हिसार जिले के गांव देवा निवासी धर्मपाल शुक्रवार सुबह अपनी बाइक से एचएयू में ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वे शहर के आजाद नगर के पास पहुंचे तो एक बेकाबू ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड‍़कर फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है।

Tags

Next Story