करनाल में दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत, छत तोड़कर निकाले बाहर

हरिभूमि न्यूज़ : करनाल
असंध बल्ला मार्ग पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में लगे एयरबैग भी फट गए और कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। कार सवार लोग असंध से पानीपत की ओर जा रहे थे। चारों आपस में रिश्तेदार थे। मरने वालों की पहचान पानीपत निवासी जितेंद्र सिंह, पानीपत निवासी गौतम सिंह, साले का लड़का अमृतसर निवासी चांद सिंह व दोस्त माड़ो के रूप में हुई है।
हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक पानीपत की ओर से आया था और कार पानीपत की ओर जा रही थी। अचानक आमने-सामने टक्कर हो गई और जोरदार धमाका हुआ। मौके पर जाकर देखा तो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और कार में सवार लोग अंदर तड़प रहे थे। जेसीबी की मदद से छत तोड़ कर सभी को बाहर निकाला जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई 2 को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक अभी फरार बताया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS