KMP एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा : ट्रॉले से टकराई बाइक, सोनीपत के 2 दोस्तों की मौत

बहादुरगढ़। केएमपी एक्सप्रेस वे सोमवार देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया। पीपली टोल प्लाजा के पास बहादुरगढ़ की तरफ एक ट्रॉले से बाइक टकरा गई। मौके पर ही सोनीपत के निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। इस संबंध में ट्रॉले चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मृतक की पहचान करीब 26 वर्षीय मोहित और 18 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। दोनों सोनीपत जिले के गांव सिसाना के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, मोहित बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल गुुरुग्राम जा रहा था। बाइक पर उसके साथ दीपक सवार था। वहीं पीछे गाड़ी में मोहित का भाइ व अन्य परिजन आ रहे थे। ये जब पीपली टोल से आगे बहादुरगढ़ की तरफ बढ़े तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉले से मोहित की बाइक टकरा गई। इस हादसे में दोनों को गभीर चोट आई। सांसें थम चुकी थी। पीछे आ रहे परिजनों ने दोनों को संभाला और बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में ले गए। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटनास्थल की सही जानकारी न मिलने के कारण रात को असमंजस की स्थिति हो गई। अस्पताल से पहले आसौदा तो फिर सदर थाने में सूचना गई, लेकिन बाद में मामला खरखोदा थाने का मिला। इसके बाद सूचना पाकर खरखोदा थाने से पुलिस मंगलवार को नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में पहुंची। यहां परिजनों के बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। दोपहर को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मोहित के भाई ओमवीर के बयान पर इस संबंध में ट्रॉला चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बयान में कहा गया है कि ट्रॉला बेतरतीब ढंग से खड़ा था। अंधेरा होने के चलते बाइक टकरा गई। मोहित दो बच्चों का पिता था। जबकि दीपक अविवाहित था। दोनों दिहाड़ी-मजदूरी करते थे। जांच अधिकारी रामनिवास का कहना है कि रात को केएमपी पर हादसा हुआ था। बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। आरोपित ट्रॉला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS