KMP पर दर्दनाक हादसा : खड़ी कार में कैंटर ने मारी टक्कर, दो बच्चे समेत चार की मौत, एक घायल

KMP पर दर्दनाक हादसा : खड़ी कार में कैंटर ने मारी टक्कर, दो बच्चे समेत चार की मौत, एक घायल
X
  • केएमपी पर मांडोठी गांव के पास हुआ हादसा
  • लघुशंका के लिए चालक ने रोकी थी कार घायल महिला को पीजीआईएमएस रोहतक की रेफर पुष्कर से वापिस मेरठ लौट रहे थे मृतक। सुबह करीबन साढ़े 3 बजे हुआ हादसा। कैंटर चालक मौके से हुआ फरार दो बच्चे समेत चारों की मौके पर ही हुई मौत। पुलिस ने शुरू की जांच,

Bahadurgarh : बहादुरगढ़ बुधवार अल सुबह में जबरदस्त हादसा हो गया। केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) पर एक कार और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत (Death) हो गई। एक महिला भी घायल है। उसे पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश का एक परिवार राजस्थान में खाटू धाम दर्शन करने गया था। इसके बाद वे अजमेर चले गए। मंगलवार को यूपी के लिए वापसी की। बुधवार की अल सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर यहां केएमपी पर पहुंचे तो चालक ने लघुशंका के लिए गाड़ी रोक दी। बाकी अन्य लोग गाड़ी में ही थे। इसी दौरान पीछे से एक कैंटर आया और सीधा कार से टकरा गया। कार को घसीटता ले गया। कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

हादसे में महिला घायल।

ड्राइवर ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठे हुए। एंबुलेंस व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जैसे तैसे गाड़ी से लोगों को निकाला गया। मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। एक महिला घायल है। मृतकों में तीन और चार साल की दो बच्चियां, पुरुष और एक महिला शामिल हैं। आसौदा थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। शवों को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। मृतकों के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। उनके बयान के बाद ही पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करेगी। कैंटर चालक फरार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas : नौ शहीद देने वाला आदर्श गांव नाहड़ बहादुरी की मिसाल

Tags

Next Story