दर्दनाक हादसा : लेंटर डालते समय करंट लगने से छह लोग झुलसे, दो की मौत

हरिभूमि न्यूज, हांसी : राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव मुंढाल खुर्द में छत का लेंटर डालते वक्त करंट लगने से एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह झुलस गए। बिजली का करंट लगने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो जबकि दो की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को उपचार हेतु हांसी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक के शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
नागरिक अस्पताल में मौजूद सोमबीर ने बताया कि उनके चाचा जोगिंदर व श्याम गांव में अपना मकान बना रहे थे। पूरा मकान बनने के बाद उन्होंने रविवार को मकान का लेंटर लगाया था। लेंटर का निर्माण कार्य परिवार के ही लोगों द्वारा करवाया गया था। लेंटर का काम पूरा होने के बाद सभी मजदूर लेंटर पर ही खड़े थे। इसी दौरान छत के समीप से गुजर 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार काफी नीचे होने से वह छत के संपर्क में आ गई। और लेंटर गीला होने के कारण उसमें करंट आ गया और उसके बाद एक जोर का धमाका हुआ। धमाके बाद छत पर मौजूद परिवार के छह लोग बुरी तरह झुलस गए। वहीं करंट लगने से 22 वर्षीय रवि व 30 वर्षीय अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 24 वर्षीय अजय, 20 वर्षीय नवीन, 25 वर्षीय संदीप व 45 वर्षीय जोगिंदर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने चारों घायलों को हांसी के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
वहीं नागरिक अस्पताल में मौजूद परिजनों ने हादसे के लिए बिजली निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि घर की छत के समीप से गुजर रही बिजली की तारों को ऊंचा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार मौखिक रूप से कह चुके हैं। लेकिन अभी तक बिजली की तार ऊपर नहीं की गई है। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि मृतक अमित कुमार शादीशुदा है। ओर उसका तीन महीने का नवजात बच्चा है। वहीं मृतक रवि अमित कुमार का चचेरा भाई है।
ये भी पढ़ें- उच्च शिक्षा विभाग में अनुशासन भंग करने वाले अधिकारी नपेंगे, एडवाइजरी जारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS