सुबह घूमने के लिए निकला युवक ट्रेन की चपेट में आया

सुबह घूमने के लिए निकला युवक ट्रेन की चपेट में आया
X
घायल को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है।

हिसार : सूर्य नगर रेलवे फाटक के पास सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है।

जानकारी के अनुसार सूर्य नगर निवासी मुकेश सुबह के समय घूमने के लिए गया हुआ था। इस दौरान उसकी नजर रेलवे लाइन के पास गंभीर रूप से जख्मी एक युवक पर पड़ी। उसने तुरंत इसकी सूचना 112 नंबर पर की। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और युवक को अपने गाड़ी में डालकर नजदीक के अस्पताल में ले गई। घायल युवक सूर्य नगर की गली नंबर 10 का रहने वाला सौरव बताया जाता है। फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Tags

Next Story