Train Cancel : कोहरे के कारण इंडियन रेलवे ने रद‍्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Train Cancel : कोहरे के कारण इंडियन रेलवे ने रद‍्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट
X
सर्दी में कोहरे के कारण लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं। जिससे यात्रियों को ट्रेन से आवागमन करने में परेशानी हो रही है।

रोहतक। सर्दी में कोहरे के कारण लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं। जिससे यात्रियों को ट्रेन से आवागमन करने में परेशानी हो रही है। देरी से चल रही ट्रेनों के कारण अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। जिसे देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने कुछ रेलगाड़ियों को रद करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत अवध आसाम एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद रहेगी। इससे रोहतक व दिल्ली की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

वहीं, 04974 भिवानी-रोहतक स्पेशल यात्री गाड़ी, गाड़ी नंबर-04975 रोहतक-भिवानी स्पेशल सवारी गाड़ी को भी 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद कर दिया गया है। रेलवे की ओर से हर वर्ष सर्दी में कोहरे के दौरान ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए व्यापक कदम उठाए जाते हैं। इसके तहत लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया जाता है, क्योंकि कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चलती हैं। यही नहीं यह ट्रेनें कम दूरी की ट्रेनों को भी प्रभावित करती हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

चंडीगढ़-प्रयागराज रूट पर ऊंचाहार एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द

चंडीगढ़-प्रयागराज रूट पर चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस भी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। इससे अंबाला व दिल्ली की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। रेलवे की ओर से हर वर्ष सर्दी में कोहरे के दौरान ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए व्यापक कदम उठाए जाते हैं। इसके तहत लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है, क्योंकि कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चलती हैं। इस बार भी रेलवे ने चंडीगढ़-प्रयागराज रूट चलने वाली (ट्रेन संख्या 14218) और प्रयागराज-चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली (ट्रेन संख्या 14217) को तीन महीने के लिए रद्द किया है।

Tags

Next Story