पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण

दीपक कुमार डुमड़ा: बवानीखेड़ा
प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकाें समय समय पर प्रशिक्षण करवाकर बच्चों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास किया गया जो काफी कामयाब साबित हुए हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा विभाग द्वारा पहली से आठवीं कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए निष्ठा एप पर प्रशिक्षण करवाने के लिए का कार्य शुरू किया गया। इसकी शुरूआत 16 अक्टूबर 2020 से की गई व इसका समापन 15 जनवरी को होगा। इसके प्रशिक्षण को लेकर पिछले दिनों खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खंड अधिकारी सुखपाल सिंह ने खंड के सभी सीआरसी, एबीआरसी, बीआरपी, सिम की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने भाग लिया व सभी शिक्षकों को इसमें भाग लेने के लिए अपनी अहम भूमिका अदा करने की हामी भरी थी।
सभी शिक्षकों की थी ऍप डाउनलोड : इस प्रशिक्षण को लेने से पूर्व सभी शिक्षकों द्वारा अपने मोबाइल में एप डाउनलोड की थी जो दीक्षा पोर्टल पर इसे पंजीकृत किया गया। जिसमें शिक्षक को अपनी मेल आईडी, मोबाइल नंबर, इंप्लाई आईडी डालकर पंजीकृत किया व उसके बाद इस प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। जिसका डाटा ऑनलाइन विभाग के पास पहुंचने पश्चात उसका सर्टिफि केट डाउनलोड किए।
प्रशिक्षण में ये पाठ्यक्रम हुए शामिल : बीआरपी रजनी अरोड़ा, नीरज कुमार, सुशील कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण की शुरूआत में पाठयक्त्रम एवं समावेशी शिक्षा, सामाजिक व्यक्तिगत योग्यता का विकास करना एवं सुरक्षित, स्वस्थ स्कूल वातावरण बनाना, स्कूलों में स्वास्थ्य और कल्याण, शिक्षण सीखने की प्रक्त्रिया में लिंग को एकीकृत करना, टीचिंग-लनिंर्ग और असैसमेंट कोर्स में आईसीटी का एकीकरण, आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निग, स्कूल आधारित मूल्यांकन, पर्यावरणीय अध्ययन, गणित का शिक्षाशास्त्र, सामाजिक विज्ञान का शिक्षा शास्त्र, भाषाओं का शिक्षण, विज्ञान का शिक्षाशास्त्र, स्कूल नेतृत्व, स्कूली शिक्षा में पहल, प्री स्कूल शिक्षा, पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा, कोविड-19 परिदृश्य-स्कूली शिक्षा में चुनौतियों का समाधान, अधिकार, बाल यौन शोषण एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम शामिल रहे। सभी प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे शिक्षकों ने इसमें अपनी अहम भूमिका अदा की है। हालिया इसका समापन दौर चल रहा है। इसमें खंड के सभी बीआरपी भी अपनी अहम भूमिका अदा करने में लगे रहे।
मॉडयूल के हिसाब से हुआ प्रशिक्षण : खंड शिक्षा अधिकारी सुखपाल सिंह ने उपस्थिजनों को बताया कि 16 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 15 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन चले इस प्रशिक्षण में 15 दिन में 3 मॉडयूल तय किए गए। इस प्रशिक्षण में मिडल हेड से लेकर शिक्षक, पीटीआई, कला अध्यापक सहित सभी को भाग लेना आवश्यक किया गया था। जिसमें सभी ने अपनी अहम जिम्मेवारी समझते हुए इसमें भाग लिया। वहीं उन्होंने इस प्रशिक्षण में ई-पीटीएम, शिक्षा मित्र, निष्ठा, एजूसेट, बोर्ड परिणाम, क्विज, पीपीटी सहित अनेक गतिविधियों के शामिल होने बारे बताते हुए कहा कि सभी एबीआरसी को शिक्षकों के प्रशिक्षण की रिपोर्ट लेकर कलस्टर लेवर पर सिम या निर्धारित तकनीकी विशेषज्ञ को देने की भी जिम्मेवारी लगाई गई ताकि कलस्टर से उसे कंसोलिटेड करके खंड तकनीकी विशेषज्ञ के पास भेजा जा सके। वहीं अधिकारी ने सक्षम समीक्षा एप पर सभी शिक्षकाें को रोजाना बच्चों के तापमान सहित उपस्थित दर्ज करवाने का डाटा ऑनलाइन करने के लिए भी कहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS