एक अप्रैल से जींद जंक्शन पर होगा ट्रेनों का ठहराव

एक अप्रैल से जींद जंक्शन पर होगा ट्रेनों का ठहराव
X
सीनियर इंजीनियर सुरेंद्र छोक्कर ने बताया कि ट्रेन नंबर 54036 सुबह चार बजकर 35 मिनट पर जाखल से छह बजकर 20 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी, जो दिल्ली सुबह दस बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।

हरिभूमि न्यूज. जींद

एक अप्रैल से जींद जंक्शन पर ट्रेन नंबर 54035-36 दिल्ली-जाखल व 74013-14 जींद-कुरुक्षेत्र पेसैंजर ट्रेन का ठहराव होगा। सीनियर इंजीनियर सुरेंद्र छोक्कर ने बताया कि ट्रेन नंबर 54036 सुबह चार बजकर 35 मिनट पर जाखल से छह बजकर 20 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी, जो दिल्ली सुबह दस बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।

वहीं ट्रेन नंबर 74013 कुरुक्षेत्र से चार बजकर 20 मिनट पर चलकर जींद जंक्शन पर सात बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी जो आगे दिल्ली जाएगी। इससे पहले अभी एसी एक्सप्रेस, अवध-आसाम व पंजाब मेल का जींद जंक्शन पर ठहराव होता है।

Tags

Next Story