ब्रेकिंग न्यूज : झज्जर में सड़क किनारे खड़ी हाईवा गाड़ी में ट्राले ने मारी टक्कर, राजस्थान के चालक व परिचालक की मौत

ब्रेकिंग न्यूज : झज्जर में सड़क किनारे खड़ी हाईवा गाड़ी में ट्राले ने मारी टक्कर,   राजस्थान के चालक व परिचालक की मौत
X
मृतकों की पहचान कालूराम और भागचंद निवासी अजमेर राजस्थान के तौर पर की गई है। थाना प्रभारी माछरौली बाबूराम ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शवों को स्थानीय नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

रविवार देर सांय झज्जर-रेवाड़ी नेशनल हाईवे पर गांव माछरौली के नजदीक तेज गति से आ रहे ट्राले ने सड़क किनारे खड़े एक हाईवा गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त ट्राले के परखच्चे उड़ गए और ट्राला सवार चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया।

बाद में सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल भिजवाया। मृतकों की पहचान कालूराम और भागचंद निवासी अजमेर राजस्थान के तौर पर की गई है। थाना प्रभारी माछरौली बाबूराम ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शवों को स्थानीय नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है। मृतकों के परिजनों और गाड़ी के मालिकों को भी सूचित कर दिया गया है। सोमवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस द्वारा इस संबंध में नियमानुसार आगामी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।

Tags

Next Story