झज्जर में भीषण हादसा : ट्राले ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो नर्सिंग छात्राओं की मौत

झज्जर में भीषण हादसा : ट्राले ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो नर्सिंग छात्राओं की मौत
X
दोनों युवतियां एक ही गांव की थी और एक ही कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। एक छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरी छात्रा भी अस्पताल पहुंचने से पहले जिंदगी की जंग हार गई।

हरिभूमि न्यूज : झज्जर

घर से नर्सिंग कॉलेज जाने के लिए स्कूटी पर जा रही दो छात्राओं को सामने से तेज गति से आ रहे ट्राला ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां एक छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं गंभीर हालत में पीजीआई रेफर हुई दूसरी छात्रा भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही जिंदगी की जंग हार गई। दुर्घटना झज्जर छुछकवास मार्ग पर गांव तलाव के नजदीक हुई। दोनों युवतियां एक ही गांव की थी और एक ही कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।

जानकारी के अनुसार गांव सिलाना निवासी प्रीति पुत्री अशोक कुमार तथा तन्नू पुत्री रामचंद्र छुछकवास के एक नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। शनिवार की सुबह वे दोनों नर्सिंग कॉलेज जाने के लिए स्कूटी पर रवाना हुई थी। बीच रास्ते मे जब वे तलाव गांव के नजदीक पहुंची तो सामने से रहे ट्राला ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर रही कि तन्नू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी बीच राहगीरों पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा घायल युवती को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर कॉलेज प्रबंधन, नर्सिंग स्टूडेंट्स व परिजन अस्पताल पहुंचे। कॉलेज निदेशक ने बताया कि पीजीआई पहुंचने से पहले ही प्रीति की भी मौत हो गई।

Tags

Next Story