करनाल में बड़ी कार्रवाई : 30 पटवारी, 9 कानूनगो, 27 ग्राम सचिव, 39 क्लर्क व 54 ऑपरेटर का तबादला

हरिभूमि न्यूज़ : करनाल
जिले में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने के बाद जिला उपायुक्त ने बड़े स्तर पर पटवारी, कानूनगो, ग्राम सचिवों सहित दर्जनों अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले कर इधर से उधर भेज दिया। इस इतने बड़े स्तर पर तबादले होने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। उपायुक्त अनिश यादव ने जिलेभर के 30 पटवारी, 9 कानूनगो, 27 ग्राम सचिव, 54 ऑप्रेटर व 39 कलर्क व पीयन का इधर से उधर तबादला कर दिया है।
उपायुक्त अनीश कुमार यादव ने बताया कि जिलेभर से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इन अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले किए गए है। जिला करनाल को भ्रष्टाचार मुक्त करना प्रशासन का लक्ष्य है। सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी व मेहनत के साथ अपना कार्य करे। लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को बख्सा नहीं जाएगा।
इन कानूनगों को किया इधर से उधर
कानूनगों पदम सिंह को करनाल-1 से बड़ा गांव भेज दिया, जबकि कानूनगों कश्मीर सिंह को तरावड़ी से करनाल-1 भेज दिया। इसके अलावा कानूनगों रोहताश घरौंडा-1 से बदल कर फल्डि कानूनगों इंद्री भेज दिया। कानूनगों सुखबीर सिंह को फिल्ड कानूनगों इंद्री से घरौंडा-1 भेज दिया। कानूनगों राकेश कुमार को घरौंडा-2 से असंध भेज दिया। जबकि रघुबीर सिंह को असंध-1 से घरौंडा-2 भेज दिया। कानूनगों गुरप्रीत सिंह को असंध-2 से जुंडला भेज दिया। कानूनगों सुभाष चंद को जुंडला से असंध-2 भेज दिया। इसके अलावा कानूनगों हरिराम को करनाल-2 से फल्डि कानूनगों तरावड़ी भेज दिया।
इन पटवारियों को किया इधर से उधर
पटवारी सुनील मान को पबाना हसनपुर सब तहसील बल्ला से घरौंडा भेज दिया। पटवारी अशोक कुमार को घरौंडा से पबाना हसनपुर सब तहसील बल्ला भेज दिया। पटवारी प्रिंयका को घड़ी जटान तहसील इंद्री से बैरसाल तह. नीलोखेड़ी भेज दिया। पटवारी दिलबाग को बैरसाल तह. नीलोखेड़ी से सिकरी तह. नीलोखेड़ी भेज दिया। पटवारी धीरज सेठी को सिकरी नीलोखेड़ी से करनाल-2 भेज दिया। पटवारी अशोक कुमार को करनाल-2 से बीबीपुर जाटान तह. इंद्री भेज दिया। पटवारी मनोज नारंग को बीबीपुर जाटान तह. इंद्री से नारायणा तह. नीलोखड़ी भेज दिया। पटवारी राजेश कुमार नारायणा तह. से घड़ी जाटान तह. इंद्री भेज दिया। पटवारी सतीश कुमार को गढ़ी बीरबल तह. इंद्री से बदल कर बिजना तह. घरौंडा भेज दिया। पटवारी परमवीर सिंह को पधाना तह. नीलोखेड़ी से बदल कर संगौहा तह. करनाल भेज दिया। पटवारी संजीव कुमार को संगौहा तह. करनाल से गगसीना तह. घरौंडा भेज दिया। पटवारी राजेश सरदाना को काछवा-1 से कैलास तह. करनाल भेज दिया।
पटवारी नीरज हुड्डा को कैलास तह. करनाल से काछवा-1 भेज दिया। पटवारी महीपाल को सालवन-1 तह. असंध से पधाना तहसील नीलोखेड़ी भेज दिया। पटवारी प्रशांत को बिजना तहसील घरौंडा से सालवन-1 तहसील असंध भेज दिया। पटवारी नीरज सैनी को गोंदर-1 सब तहसील निसिंग से रत्तक तहसील असंध भेज दिया। रवि कुमार को अम्मूपुर-1 सब तहसील निसिंग से निसिंग-1 सब तहसील भेज दिया। राजबीर को निसिंग-1 सब तह. से उपलाना असंध भेज दिया। धर्मपाल को डाचर-1 सब तहसील निसिंग से असंध-2 भेज दिया। राजेश कुमार को असंध-1 से डाचर-1 निसिंग भेज दिया। प्रदीप कुमार को रत्तक तहसील असंध से गोंदर-1 सब तहसील निसिंग भेज दिया।
सुरेंद्र सिंह को उपलाना तह. असंध से अम्मूपुर सब तह. निसिंग भेज दिया। प्रदीप सिंह को बरसत तह. घरौंडा से फुंसगढ़ तह. करनाल भेज दिया। प्रवीन कुमार को गगसीना तह. घरौंडा से रंबा तह. करनाल भेज दिया। रेनू बाला को बड़ा गांव तह. करनाल से नगला मेघा तह. करनाल भेज दिया। रणबीर को रंबा तह. करनाल से महमदपुर तह. करनाल भेज दिया। पूनम रानी को नगला मेघा से बड़ा गांव भेज दिया। पटवारी विनोद को फूसगढ़ तह. करनाल से बरसत तह. घरौंडा भेज दिया। पटवारी राजकुमार को महमदपुर से गढ़ी बीरबल भेज दिया। सुनील मलिक को सरपल्स शाखा करनाल से कोंहड तह. घरौंडा भेज दिया। इन कानूनगों व पटवारियों के अलावा जिलेभर के 27 ग्राम सचिवों व 54 ऑपरेटरों के साथ 39 कलर्क के भी उपायुक्त ने तबादले कर दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS