हरियाणा में 6 HCS अधिकारियों का ट्रांसफर, 4 दिन में तीसरी बार तबादले

हरियाणा में 6 HCS अधिकारियों का ट्रांसफर, 4 दिन में तीसरी बार तबादले
X
इससे पहले 23 जनवरी को ही दो आईएएस और 14 एचसीएस और 22 जनवरी को ही प्रदेश में 12 एचसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था।

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने मंगलवार को तुरंत प्रभाव से 6 एचसीएस ( HCS) अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इससे पहले 23 जनवरी को दो आईएएस ( IAS ) और 14 एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। उससे पहले 22 जनवरी को ही प्रदेश में 12 एचसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था।

मंगलवार को जारी आदेशों में बिलासपुर के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विरेंद्र सिंह ढुल को नगर निगम, यमुनानगर का संयुक्त आयुक्त लगाया है। नगर निगम, यमुनानगर के संयुक्त आयुक्त जसपाल सिंह को बिलासपुर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया है। जिला परिषद, भिवानी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और तोशाम के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी गौरव गुप्ता को जिला परिषद, रोहतक का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, महम लगाया गया है।

जिला परिषद, कैथल की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कैथल की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी आंचल भास्कर को जिला परिषद, हिसार की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हिसार-1 लगाया है। जिला परिषद, हिसार की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा हिसार-1 की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेणुका को जिला परिषद, जींद का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जुलाना लगाया है। जिला परिषद, नूहं की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा तावडू की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंकिता वर्मा को जिला परिषद, सोनीपत की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, गन्नौर लगाया है।

Tags

Next Story