जींद : ट्रांसफार्मर उपकरण चोर गिरोह का भंडाफोड़, इन जिलों में था सक्रिय

जींद : ट्रांसफार्मर उपकरण चोर गिरोह का भंडाफोड़, इन जिलों में था सक्रिय
X
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह ने 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था और गिरोह जींद के अलावा सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल तथा रोहतक में पिछले डेढ साल से सक्रिय था।

हरिभूमि न्यूज : जींद

सीआईए स्टाफ ने ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ कर गिरोह (Gang) के चार लोगों को काबू किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह ने 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर चोरी (Transformer theft ) की वारदातों को अंजाम दिया था और गिरोह जींद के अलावा सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल तथा रोहतक में पिछले डेढ साल से सक्रिय था। गिरोह का एक सदस्य ट्रांसफार्मर का करंट लगने से झुलस गया था, जबकि दूसरा सदस्य भक्ति के जागरण भी करता है। वारदात को अंजाम देने से पूर्व दिन में ही टारगेट को फिक्स कर लिया जाता है। आरोपितों के कब्जे से नौ क्वायल, एक बाइक व एक गाड़ी भी बरामद हुई है।

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि रोहतक रोड पर कुछ युवक चोरी का सामान बेचने की फिराक में है। जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ बताए गए ठिकाने पर छापेमारी कर चार युवकों को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उनके कब्जे से नौ ट्रांसफार्मर क्वायल बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान गांव लिजवाना कलां निवासी जयभगवान, विकास, गांव शामड़ी सोनीपत निवासी संदीप तथा गांव भावड़ निवासी नरेंद्र के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने जींद के अलावा सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल तथा रोहतक में लगभग 200 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। दिन में वे बाइक पर रैकी करते थे, रात को चोरी की वारदात को अंजाम देकर अपनी गाड़ी में चोरीशुदा सामान को ले जाते थे। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर बाइक व चोरी में प्रयोग की जाने वाली गाड़ी को बरामद कर लिया।

चोरी करते एक झुलस चुका तो दूसरा करता है भक्ति जागरण

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गांव शामड़ी निवासी संदीप बिजली मकैनिक का कार्य करता है। कुछ समय पहले ट्रांसफार्मर चोरी करते समय करंट लगने से झुलस गया था। जबकि गांव लिजवाना कलां निवासी विकास जुलाना में बर्तनों की दुकान चलाता है और भक्ति जागरण करता है। गिरोह का सरगना संदीप है, जिसको बिजली से संबंधित जानकारी होने के चलते वह ट्रांसफार्मरों को खोलता था। विकास, जयभगवान व नरेंद्र उसका सहयोग करते थे।

सीआईए स्टाफ प्रभारी विरेंद्र खर्ब ने बताया कि ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी की काफी घटनाएं हो चुकी है। डीआईजी कम एसपी ओपी नरवाल के दिशा निर्देशों पर ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के चार सदस्यों को काबू किया है। जिन्होंने 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी की वारदात कबूल की है। जींद के अलावा आसपास के जिलो में गिरोह सक्रिय था।

Tags

Next Story