अब किन्नरों को नहीं मिलेगी मुंहमांगी बधाई, 1100 रुपये की राशि तय

हरिभूमि न्यूज. अंबाला
वार्ड नंबर-18 के लोग अब किन्नरों को मुंहमांगी बधाई नहीं देंगे। बधाई के लिए केवल 1100 रुपये की राशि तय की गई है। वार्ड नंबर 18 से पार्षद सरदूल सिंह की अगुवाई में लोगों ने यह पहल की है। इस सिलसिले में एरिया के मौजिज लोगों ने सरदूल सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर आम जन की भलाई के लिए यह प्रस्ताव पारित किया है। इसके तहत किन्नरों की मुंहमांगी बधाई मांगने पर अंकुश लगाने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि जब भी कोई शादी विवाह होता है या किसी परिवार के लड़के का जन्म होता है तो उस परिवार से बधाई लेने के लिए किन्नर मुंहमांगी रकम की डिमांड करते हैं। कई तरह से परिवार पर बधाई के लिए दबाव बनाया जाता है। अक्सर परिवार अपनी इज्जत बचाने के लिए किन्नरों की मनमानी का शिकार बन जाता है। बधाई देने वाले परिवार के पास चाहे जेब में पैसे भी न हो पर वह अपनी इज्जत बचाने के लिए उधार मांगकर किन्नरों को भुगतान करता है। वो इस बात से डरते हैं कि कहीं किन्नर गुस्से में आकर कोई बददुआ न दे दें । यह भी देखा गया है कि इन किन्नरों के भी बड़े - बड़े ग्रुप बन गए हैं तथा अपने एरिया को लेकर इन लोगों में अकसर झगड़े फसाद होते रहते हैं । इन सब घटनाओं को देखते हुए वार्ड नंबर 18 के हजपा पार्षद सरदूल सिंह ने लोगों की तकलीफों को देखते हुए इलाके के मौजिज लोगों के सहयोग से एक कमेटी का गठन किया है।
बधाई लेने के लिए किन्नरों को 1100 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। यदि किन्नर इस बधाई को लेने से इंकार करें , परिवार से गाली - गलौच करे या उस परिवार को किसी भी प्रकार से अपमानित करें तो यह कमेटी संबंधित थाना में उन किन्नरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने से गुरेज नहीं करेगी। कमेटी की ओर से अपने इस फैसले से संबंधित थाना पुलिस को भी अवगत करवा दिया गया है। पार्षद सरदूल सिंह ने बताया कि उसके एरिया के लोग किन्नरों शिकायतें आ रही थी। तभी ठोस निर्णय लेने पर विचार किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कमेटी के इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS