फर्जी आईडी पर विदेशियों को सिम बेचता था ट्रांसलेटर, रेड मारकर सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा, हुआ बड़ा खुलासा

गुडग़ांव। सीएम फ्लाइंग ने एक नामी अस्पताल के ट्रांसलेटर को फर्जी आईडी पर सिम बेचने के आरोप में पकड़ा है। आरोपी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले विदेशियों को यह ट्रांसलेटर प्री एक्टिवेटड सिम उपलब्ध कराता था। सुशांत लोक थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी के कब्जे से करीब 1.40 लाख रुपए समेत अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पास स्थित नामी अस्पताल का कर्मी विदेशियों को पहले से चालू की गई सिम 1500 रुपए में बेचता है। इस पर सीएम फ्लाइंग ने सुशांत लोक थाना पुलिस के साथ मिलकर टीम तैयार की और मौके पर रेड मारी। इस दौरान टीम ने अस्पताल के ट्रांसलेटर को तीन प्री एक्टिवेटेड सिम के साथ पकड़ा। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी यारूण के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 1.40 लाख रुपए समेत 100-100 के 9 व 50-50 के 2 अमेरिकी डॉलर मिले। आरोपी के कब्जे से अस्पताल का आईडी कार्ड भी मिला है।
अल हयात कंपनी की ओर से करता नौकरी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अलहयात कंपनी की तरफ से अस्पताल में नौकरी करता है। वह अस्पताल में आने वाले विदेशियों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करता है। डिमांड करने पर उन्हें मोबाइल सिम भी उपलब्ध कराता है।
300 से ज्यादा विदेशियों को मुहैया कराई सिम
सुशांत लोक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम हुड्डा ने बताया कि आरोपी पिछले छह महीनों में वह 300 से 400 विदेशियों को सिम उपलब्ध करा चुका है। वह सिम देने का कार्य दिल्ली के शाहीन बाग निवासी तरवेज खान के साथ मिलकर करता है। तरवेज खान गुरुग्राम में ही रहता है और विदेशियों को डॉलर एक्सचेंज भी करके देता है। उसके जरिए यह प्री एक्टिवेटेड सिम दिल्ली से सोहेल खान के जरिए उपलब्ध कराई जाती है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS