परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहीद राजा नाहर सिंह को बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के लिए 1857 की क्रांति के महानायक शहीद राजा नाहर सिंह ने अंग्रेजों से खूब लोहा लिया और खुद को बचाने के लिए ब्रिटिश वर्चस्व को स्वीकार करने की पेशकश से इनकार कर दिया था। ऐसे महानायक बल्लभगढ़ के ही न नहीं, पूरे देश की आन-बान-शान हैं। उनके बलिदान की गाथाएं पूरे देश में गौरव के साथ गाई जाती है। नौजवान पीढ़ी को ऐसे वीरों के बलिदान से देश-प्रेम की प्रेरणा लेनी चाहिए।
परिवहन मंत्री ने यह बात बल्लभगढ़ स्थित शहीद राजा नाहर सिंह पार्क में महान क्रांतिकारी शहीद राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस के मौके पर शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहे। उन्होंने हवन-यज्ञ में आहुति देकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर शहीदों की देशभक्ति व उनके बलिदान के कारण ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में बल्लभगढ़ रियासत की कमान संभाल ली थी और अपनी सेना के साथ 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इस विद्रोह के कारण उन्हें 9 जनवरी 1858 को चांदनी चौक में फांसी दे दी गई। देश में ऐसे वीर देशभक्तों की गाथाओं से हमें युगों-युगों तक प्रेरणा मिलती रहेगी। इस मौके पर एसडीएम त्रिलोकचंद, जाट समिति से जुड़े नेता सतवीर डागर, रिछपाल लाम्बा आदि मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS