हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक को जूतों की माला पहनाने के मामले ने पकड़ा तूल, परिवहन मंत्री ने लिया संज्ञान

चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि धरना और प्रदर्शन करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन यदि कोई कर्मचारी किसी दूसरे कर्मचारी के गले में जूतों की माला पहनाकर बदतमीजी करेगा तो ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इन पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा 29 मार्च को हड़ताल के दौरान सिरसा के डबवाली में रोडवेज परिचालक और चालक को जूतों की माला पहनाए जाने के मामले पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित चालक और परिचालक द्वारा आरोपियों पर मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने कुछ को गिरफ्तार भी कर लिया है। ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
मंत्री ने कहा कि हड़ताल के दौरान कुछ जिलों में रोडवेज महाप्रबंधकों ने अच्छा कार्य किया और काफी संख्या में बसों को चलवाया। वहीं कुछ जिलों के महाप्रबंधक इसमें फेल रहे। ऐसे महाप्रबंधकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी यूनियन निजीकरण का झूठा प्रचार कर रही है। सरकार लगातार रोडवेज बेड़े को बढ़ा रही है। पिछले दिनों 2 हजार रोडवेज कर्मचारियों की प्रमोशन की गई है। पूरे देश में हरियाणा रोडवेज की धाक है। आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS