ग्रामीण रूटों पर बेहतर होगी परिवहन सेवा, जल्द मिलेंगी रोडवेज की नई बसें

ग्रामीण रूटों पर बेहतर होगी परिवहन सेवा, जल्द मिलेंगी रोडवेज की नई बसें
X
रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही बसें आती हैं तो जिस रूट पर बसों की संख्या कम है उस रूट पर बस को चलाया जाएगा

जींद डिपो को दिसंबर माह में नई बसों की सौगात मिलने की संभावना है। दिसंबर माह में जींद डिपो में दस नई बसें शामिल होनी हैं। जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी। हालांकि स्थानीय अधिकारियों द्वारा 12 बसों के रुपये गुरुग्राम में बसों की चेचिस तैयार करने के जमा करवा रखे हैं। जिसमें से दस बस डिपो में शामिल होंगी। इस समय डिपो में 164 बस ऑनरूट हैैं, जिसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं।

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही बसें आती हैं तो जिस रूट पर बसों की संख्या कम है उस रूट पर बस को चलाया जाएगा। जिले में परिवहन समिति की 160 बस भी चल रही हैं जो नरवाना, असंध, हांसी, बरवाला व गोहाना जैसे लोकल रूटों पर चलती हैं। बसों की कमी के चलते यात्रियों को ग्रामीण रूट पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन समिति के चालकों द्वारा छात्राओं के साथ बुरा बर्ताव करने की शिकायतें सामने आती रहती हैं। दिनभर में डिपो की बसों में लगभग 16 हजार यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की संख्या के हिसाब से डिपो में बसों की संख्या 200 से अधिक होनी चाहिए। अगर यह दस बस डिपो में आती हैं तो यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

जींद डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि डिपो को दिसंबर माह में नई बसें मिलनी हैं। दिसंबर महीने के अंत में नई बस आने की संभावना है। जैसे ही बस आएंगी तो यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जाएगी। जिस रूट पर यात्रियों की संख्या 'यादा होती हैए उस रूट पर बसों का संचालन हो रहा है। यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

Tags

Next Story