फतेहाबाद में दर्दनाक हादसा : ट्रक ने स्कूटी सवार अध्यापिका को रौंदा, स्कूटी में लगी आग, देखें वीडियो

फतेहाबाद : जिले के जाखल सीमा से सटे पंजाब के मूनक में हुए सड़क हादसे में जाखल निवासी अध्यापिका की मौत हो गई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यह दिल दहलाने वाली घटना कैद हुई है। स्कूल में छुट्टी के बाद घर जा रही अध्यापिका की स्कूटी को एक ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में जहां अध्यापिका की मौत हो गई वहीं स्कूटी में भी आग लग गई। घटना के बाद आसपास काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पानी व मिट्टी डालकर स्कूटी में लगी आग को बुझाया और घायल अध्यापिका को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद जाखल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार जाखल मंडी के राजकीय स्कूल में कार्यरत संदीप कुमार की पत्नी बबीना पंजाब के हमीरगढ़ में एक निजी स्कूल में अध्यापिका के तौर पर कार्यरत थी। वह स्कूल में छुट्टी होने के बाद अपनी स्कूटी से वापस जाखल लौट रही थी। जैसे ही वह मूनक के तालिब चौक के पास पातड़ा रोड पर पहुंची और एक स्कूल बस को क्रास करने लगी तो इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने उसकी स्कूटी को रौंद दिया। हादसे में बबीना अपनी स्कूटी समेत सड़क पर जा गिरी वहीं स्कूटी में भी आग लग जाती है। आसपास के लोग स्कूटी में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ देर में ही वह पूरी तरह से जल गई। बाद में घायल अध्यापिका को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूनक के डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा
पंजाब के मूनक में हुआ यह सड़क हादसा पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि ट्रक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मारी है। टक्कर लगते ही स्कूटी जमीन पर गिर गई और उसमें आग लग गई। बबीना स्कूटी से कुछ दूर जाकर गिरी, जिससे वह जलने से तो बच गई लेकिन मौत को चकमा नहीं दे पाई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS