हांसी में दर्दनाक हादसा : पेट दर्द की दवा लेकर लौट रहे 9 वर्षीय बच्चे को पिकअप ने रौंदा, मौत

हांसी में दर्दनाक हादसा : पेट दर्द की दवा लेकर लौट रहे 9 वर्षीय बच्चे को पिकअप ने रौंदा, मौत
X
घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने 9 वर्षीय बच्चे अनिरुद्ध के पिता चार कुतुब गेट निवासी संजीव उर्फ छोटू की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज, हांसी :

तिकोना पार्क के समीप शुक्रवार शाम को साइकिल पर सवार होकर पेट दर्द की दवाई लेकर लौट रहे एक दूसरी कक्षा के छात्र को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसके कारण छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने घायल छात्र को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने 9 वर्षीय बच्चे अनिरुद्ध के पिता चार कुतुब गेट निवासी संजीव उर्फ छोटू की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक अनिरुद्ध का एक भाई व एक बहन हैं। पिता संजीव चारकुतुब गेट के समीप मीट की दुकान चलाता है।

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अनिरूद्ध चार कुतुब का रहने वाला था तथा जेडी आर्य पब्लिक स्कूल की दूसरी कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार को दोपहर बाद जब वह स्कूल से छुट्‌टी के बाद घर लौटा तो उसके पेट में दर्द हो गया। जिसके बाद वह अपनी छोटी साइकिल लेकर दवाई लेने के लिए तिकोणा पार्क पर डॉक्टर के पास चला गया। और जब वह डाक्टर से दवाई लेकर वापस घर लौट रहा था तो तिकोणा पार्क के समीप पीछे से आ रहे एक पिकअप चालक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह साइकिल समेत सड़क पर जा गिरा और पिकअप उसे रौंदता हुआ उसके उपर से गुजर गया।

छात्र की मौत की सूचना के बाद नागरिक अस्पताल में पहुंचे विधायक विनोद भयाना को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों ने विधायक से पिकअप चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई, तिकोना पार्क के समीप स्पीड ब्रेकर बनवाने व परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की।

विधायक विनोद भयाना ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने की और तिकोना पार्क के समीप सड़क पर ब्रेकर बनवाने तथा परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता मुहैय्या करवाने के आश्वासन दिया। बच्चे के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Tags

Next Story