हिसार में दर्दनाक हादसा : कार में जिंदा जल गया पति, पत्नी सहित चार बच्चों को यूं छूकर निकल गई मौत

हिसार में दर्दनाक हादसा : कार में जिंदा जल गया पति, पत्नी सहित चार बच्चों को यूं छूकर निकल गई मौत
X
विवाह समारोह से लौट रहे एक परिवार की गाड़ी पेड़ से टकरा गई इसके बाद गाड़ी में आग लग गई और चालक भीम सिंह की जलने से मौत हो गई। इतना ही नहीं परिवार के अन्य सदस्य थे जो बाहर निकल गए और जान बच गई।

हिसार : जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'। ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी यही कहावत हिसार में जिले में साकार हो गई। जहां एक सड़क हादसे में एक युवक गाड़ी में जिंदा जल गया वहीं गाड़ी की एक खिड़की खुल जाने से 4 बच्चे व महिला सुरक्षित बाहर निकल गए।

उकलाना में सुरेवाला से टोहाना रोड पर हुए हादसे में हुई इस हादसे में रात्रि काल में विवाह समारोह से लौट रहे एक परिवार के साथ हुई यह परिवार नया गांव का बताया जा रहा है और बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकराने के बाद ड्राइवर साइड की खिड़की नहीं खुली जिस कारण गाड़ी में आग लग गई और चालक भीम सिंह की जलने से मौत हो गई। इतना ही नहीं परिवार के अन्य सदस्य थे जो बाहर निकल गए और जान बच गई। भीम सिंह की पत्नी नीलम , उसकी दो लड़कियां एक लड़का व एक अन्य रिश्तेदार की लड़की बाहर निकलने में कामयाब हो गए। नीलम व एक लड़की को फ्रैक्चर हुआ है।

सुचना मिलते ही पुलिस का 112 नंबर वाहन मौके पर पंहुचा और घायलों को उकलाना के सरकारी अस्पताल में पंहुचाया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा भेजा गया है।

Tags

Next Story