हिसार में दर्दनाक हादसा : टायर फटने से गाड़ी में सवार दो दोस्तों की मौत, दो जख्मी

हिसार में दर्दनाक हादसा : टायर फटने से गाड़ी में सवार दो दोस्तों की मौत, दो जख्मी
X
मृतकों में सोनू निवासी स्याहड़वा व मनीष शामिल है। मृतकों के शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां बृहस्पतिवार की सुबह उनका पोस्टमार्टम होगा।

हिसार : राजगढ़ रोड पर चौधरी रिजोर्ट के पास बुधवार की शाम हुए एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत (Death) हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा टायर फटने के बाद गाड़ी के पेड़ से टकराने पर हुआ है। मृतकों में सोनू निवासी स्याहड़वा व मनीष शामिल है। मृतकों के शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां बृहस्पतिवार की सुबह उनका पोस्टमार्टम होगा।

जानकारी के अनुसार गांव स्याहड़वा निवासी सोनू, मनीष, मोनू तथा बूरे गांव निवासी जगबीर होंडा सिटी गाड़ी में हिसार से सिवानी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी का टायर फट गया। बताया जाता है कि गाड़ी की स्पीड अधिक थी और वह अनियंत्रित होकर चौधरी रिजोर्ट के पास एक पेड़ में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई और चारों दोस्त गाड़ी में फंस गए। बाद में राहगीरों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला चारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां सोनू व मनीष ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

Tags

Next Story