महेंद्रगढ़ में दर्दनाक हादसा : नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोग बह गए, एक बच्ची जिंदा बची

महेंद्रगढ़ में दर्दनाक हादसा : नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोग बह गए, एक बच्ची जिंदा बची
X
मृतकों की पहचान कार चालक व परिवार के मुखिया 35 वर्षीय प्रवीण कुमार, उसकी पत्नी 32 वर्षीय ललिता व आठ साल के पुत्र दिव्य के रूप में हुई है। वहीं 11 वर्षीय बच्ची इशिका इस हादसे में बच गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों द्वारा बताया गया है कि सामने गाय आने पर कार का संतुलन बिगड़ गया। इससे कार नहर में जा गिरी।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

गांव झगड़ोली के पास नहर में रात करीब ढाई बजे एक वैगनआर कार नहर में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोग बह गए, जिनके शव 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाले। हादसे में परिवार की एक 11 साल की बच्ची बाल-बाल बच गई। मृतकों की पहचान कार चालक व परिवार के मुखिया 35 वर्षीय प्रवीण कुमार, उसकी पत्नी 32 वर्षीय ललिता व आठ साल के पुत्र दिव्य के रूप में हुई है। वहीं 11 वर्षीय बच्ची इशिका इस हादसे में बच गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों द्वारा बताया गया है कि सामने गाय आने पर कार का संतुलन बिगड़ गया। इससे कार नहर में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिला के गांव रामगढ़ निवासी व यहां पर विवेकानंद कोचिंग सेंटर संचालक प्रवीण कुमार अगिहार गांव में शादी समारोह में आए हुए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वे वापस रात को अपने घर जाने के लिए वैगनआर कार में सवार हो गए थे। वे महेंद्रगढ़ के अगिहार से अपने गांव जा रहे थे कि रात को करीब ढाई बजे संतुलन बिगड़ने से कार नहर में जा गिरी। कार नहर में गिरने पर मृतक प्रवीण कुमार ने कार का शीशा तोड़कर उसकी बेटी इशिका को बाहर निकाल दिया होगा। इशिका को निकालने के बाद उन्होंने अन्य को बाहर निकालने की कोशिश की होगी, मगर वे तेज बहाव के कारण बह गए। जबकि इशिका नहर में से गुजर रहे एक पाइप को पकड़ लिया तथा बाहर निकल गई।

कार से बाहर निकलने के बाद उसने सड़क पर आकर लोगों से हेल्प भी मांगी, मगर ज्यादा रात होने के कारण कई देर तक कोई वाहन नहीं रुका। बाद में वहां किसी ने वाहन रोककर बात पूछी तो लड़की ने बताया कि उनकी कार नहर में गिर गई तथा उसके मम्मी, पापा व भाई उसमें हैं। जिसके बाद लोगों ने डायल 112 नंबर पर फोन किया। 112 नंबर पर फोन करने के बाद लोग भी बचाव कार्यों में जुट गए। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने मौके पर दमकल कर्मियों को भी बुला लिया गया। दमकल कर्मियों में शामिल गोताखोरों ने नहर में सभी की तलाश शुरू की। जिसके बाद सुबह करीब नौ बजे ललिता का शव बरामद हुआ। वहीं हादसे से करीब 150 मीटर दूर दोपहर साढ़े 12 बजे दिव्य तथा दोपहर बाद करीब दो बजे प्रवीण कुमार का शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए।

Tags

Next Story