सोनीपत में दर्दनाक हादसा : मजदूरों को लेकर आ रही वैन ट्रक से टकराई, 2 की मौत, सात घायल

सोनीपत में दर्दनाक हादसा : मजदूरों को लेकर आ रही वैन ट्रक से टकराई, 2 की मौत, सात घायल
X
हादसे की जानकारी मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया। वहीं घायलों को रोहतक व खानपुर रेफर कर दिया गया।

सोनीपत : कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) ईस्टर्न पेरिफेरल-वे पर गांव जाखौली के पास ईको वैन के खड़े ट्रक में टक्कर लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई और चालक समेत सात लोग घायल हो गए। चालक मजदूरों को लेकर यूपी के पीलीभीत से गोहाना के गांव मुंडलाना आ रहा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

गांव मुंडलाना निवासी सत्यवान ने बताया कि यूपी के जिला पीलीभीत के गांव घुंघचाय निवासी राघवेंद्र व छेदालाल अपने साथियों बिमलेश, रामबीर, सर्वेश, तुलाराम, अरुण व शिव के साथ गांव मुंडलाना आ रहे थे। सभी उनके खेत में धान की रोपाई करने आए रहे थे। वह सत्यवान की ईको वैन में सवार थे। वैन को गोहाना निवासी अशोक चला रहा था। जब वह केजीपी पर गांव जाखौली के पास पहुंचे तो उनकी वैन सडक़ पर खड़े ट्रक में टकरा गई। हादसे में राघवेंद्र व छेदालाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक समेत अन्य सात लोग घायल हो गए।


सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रोहतक व खानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। कुंडली थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।



Tags

Next Story