दर्दनाक मौत : बाइक से फिसलकर ट्रक के पिछले टायरों के नीचे आया युवक

दर्दनाक मौत :  बाइक से फिसलकर ट्रक के पिछले टायरों के नीचे आया युवक
X
डहीना पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी सामान्य अस्पताल भेज दिया।

हरिभूमि न्यूज़ रेवाड़ी

बुधवार सुबह डहीना-कंवाली मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत के बाद एक बाइक सवार युवक ट्रक के पिछले टायरों के नीचे कुचला गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डहीना पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी सामान्य अस्पताल भेज दिया।

कंवाली निवासी 22 वर्षीय भागीरथ उर्फ विक्की सुबह करीब 9 बजे अपने गांव से डहीना की ओर जा रहा था। डहीना बस स्टॉप के नजदीक पहुंचते ही उसकी सामने से आ रही एक बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद भागीरथ करीब से गुजर रहे एक ट्रक के पिछले टायर के नीचे गिरकर कुचला गया। उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags

Next Story