पशु फार्म का लैंटर गिरने से 2 भैंस और 14 गायों की दर्दनाक मौत

पशु फार्म का लैंटर गिरने से 2 भैंस और 14 गायों की दर्दनाक मौत
X
यह हादसा खरमाण के श्री कृष्ण गोधाम फार्म में सुबह के समय हुआ, इसमें फार्म मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

गांव खरमाण में एक फार्म का लैंटर गिरने से नीचे दबे 16 पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। खरमाण के श्री कृष्ण गोधाम फार्म में सुबह करीब 6 बजे छत का लैंटर गिर गया। फार्म के चारों तरफ भरे बरसाती पानी की वजह से फार्म का लैंटर और दीवारें भरभरा कर गिर गए। जिसके मलबे के नीचे दबने से मुर्रा नस्ल की 2 भैंस और साहीवाल नस्ल की 14 गायों की मौत हो गई।

फार्म मालिक विनय ने बताया कि वे यहां पशुओं के संवर्धन और संरक्षण का कार्य करते हैं। इसलिए उत्तम नस्ल के पशु रखते हैं। लेकिन इस हादसे से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से लैंटर के मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया। बाद में मृत भैंसों और गायों के शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें दफनाने की कार्रवाई की गई। फार्म के मालिक ने सरकार से नुकसान की भरपाई करने की मांग करते हुए गांव से बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की है।

Tags

Next Story