सोनीपत में हादसा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया यूपी का ट्रक चालक, बचाने पहुंचे भाई की भी दर्दनाक मौत

सोनीपत में हादसा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया यूपी का ट्रक चालक, बचाने पहुंचे भाई की भी दर्दनाक मौत
X
यूपी के जिला आगरा के गांव अरदाया निवासी जितेंद्र (31) व उनके भाई सुदामा (27) ट्रक पर चालक थे। दोनों भाई बुधवार रात को ट्रक लेकर कुंडली स्थित धागा कंपनी में आए थे। यहां से माल लोड कर वह गुरुग्राम के चले थे।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक चालक व उसके भाई की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों भाई ट्रक में माल लोड कर कुंडली से गुरुग्राम के लिए चले थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में इत्तेफाकिया मौत होने की कार्रवाई की है।

यूपी के जिला आगरा के गांव अरदाया निवासी जितेंद्र (31) व उनके भाई सुदामा (27) ट्रक पर चालक थे। दोनों भाई बुधवार रात को ट्रक लेकर कुंडली स्थित धागा कंपनी में आए थे। यहां से माल लोड कर वह गुरुग्राम के चले थे। जब वह कंपनी के गेट पर पहुंचे तो एक तार ट्रक के आगे आ गया। जिसे हटाने के लिए सुदामा ट्रक की छत पर चढ़ गया। जब वह तार को हटाने लगा तो इसी दौरान उसे अंधेरे में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन नजर नहीं आई। जिससे वह लाइन की चपेट में आ गया।

जब उसके भाई को मामले का पता लगा तो वह उसे बचाने के लिए ट्रक की छत पर चला गया। इसी दौरान भाई को बचाने के प्रयास में उसे भी करंट लग गया। जिससे दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस कुंडली थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने वीरवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया।

Tags

Next Story