दर्दनाक मौत : ट्रेन की चपेट में आकर 4 किलोमीटर तक घसीटता चला गया युवक

दर्दनाक मौत : ट्रेन की चपेट में आकर 4 किलोमीटर तक घसीटता चला गया युवक
X
अनिल गन्नौर नपा रोड़ पर सर्विस स्टेशन चलाता था। स्वजनों के अनुसार वह सोमवार की शाम को खाना खाकर गढ़ी झंझारा रोड स्थित अपने खेतो में घूमने जा रहा था। जब वह गढ़ी झंझारा के पास पहुंचा तो लाइन पार करते समय पानीपत की तरफ से मालगाड़ी की चपेट में आ गया

गन्नौर ( सोनीपत )

गढ़ी झंझारा के पास पानीपत-दिल्ली लाइन पर एक 24 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन के कुंदे में फंसने के कारण युवक 4 किलोमीटर तक ट्रेन के साथ घसीटता चला गया। जब ट्रेन गन्नौर रेलवे स्टेशन पर रूकी तो यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। जिसके बाद चौकी प्रभारी सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए। मृतक की पहचान अनिल जफरपुर के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि अनिल गन्नौर नपा रोड़ पर सर्विस स्टेशन चलाता था। स्वजनों के अनुसार वह सोमवार की शाम को खाना खाकर गढ़ी झंझारा रोड स्थित अपने खेतो में घूमने जा रहा था। जब वह गढ़ी झंझारा के पास पहुंचा तो लाइन पार करते समय पानीपत की तरफ से मालगाड़ी की चपेट में आ गया और ट्रेन के कुंदे से अटककर 4 किलोमीटर तक ट्रेन के साथ घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शव के पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में स्वजनों के ब्यान पर 174 की कार्रवाई की है।

Tags

Next Story