भिवानी में दर्दनाक घटना : गंदे पानी के लिए बने गड्ढे में गिरने से तीन मासूमों की मौत

भिवानी में दर्दनाक घटना : गंदे पानी के लिए बने गड्ढे में गिरने से तीन मासूमों की मौत
X
इस घटना के बाद परिवारों में मातम छा गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरिभूमि न्यूज : बहल( भिवानी )

बहल के खाड़ी माेहल्ले में अमृत सरोवर योजना के तहत गंदे पानी के लिए बनाए गड्ढे में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे तीन मासूमों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवारों में मातम छा गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बच्चे खेल रहे थे, इस दौरान बच्चे गड्ढे में जा गिरे। घटना का पता लगते ही कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने गड्ढे में उतरकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला। उस वक्त तीनों बच्चे बेसुध थे। जिनमें से दो बच्चों को हिसार तथा एक भिवानी अस्पताल भेजा गया,लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया। गांव के युवा साथी बंटी गोस्वामी डब्लू शर्मा,अनुज शर्मा, पवन पुलिस कर्मचारी ने अपनी जान झोखिम मे डालकर बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


अमृत सरोवर योजना के तहत गंदे पानी के लिए बनाया गया गड्ढा, जिसमे तीन मासूमों की मौत हो गई।

Tags

Next Story