दर्दनाक घटना : खेलते- खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिरी मासूम बच्ची, मौत

दर्दनाक घटना : खेलते- खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिरी मासूम बच्ची, मौत
X
पुलिस (Police) ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है।

हिसार : जिले के गांव हरिकोट स्थित एक ईंट भट्टे पर गड्ढे में जमा बरसाती पानी में डूबने से 4 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर निवासी महादेव अपने परिवार के साथ हरि कोट गांव के सुरेश ईट भट्ठा पर पथेर का काम करता है। 22-23 मई को हुई बारिश के चलते भट्ठे के पास एक गड्ढे में बरसाती पानी जमा हो गया।

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम महादेव की 4 वर्षीय बेटी पल्लवी गड्ढे के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते पल्लवी गड्ढे में पड़ गई। जब तक पल्लवी के गड्ढे में गिरने का पता चलता और उसे निकाला जाता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।

Tags

Next Story