निजी वाहनों के भरोसे सफर : रोडवेज बसें बंद होने से इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानियां

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
सावन मास के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा और मार्ग में लगने वाले जाम को देखते हुए रोडवेज विभाग ने बड़ौत, मेरठ व बृजघाट जाने वाली बसों का परिचालन बंद कर दिया है। जिससे इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि शिवरात्रि तक इन रूटों पर बसों का परिचालन बंद किया गया है। उसके बाद तीनों रूटों पर बसों का परिचालन दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड के हरिद्वार में हर साल सावन माह में कांवड़ मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार यह आयोजन 26 जुलाई तक किया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से कावडि़ये पैदल व डाक कावड़ के जरिये हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेने पहुंचते हैं। भारी संख्या में कांवड़िये उत्तराखंड के हरिद्वार, गौमुख, गंगोत्री धाम, ऋषिकेश से पवित्र गंगाजल लेने जाते हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ही प्रशासनिक अधिकारियों ने कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। ताकि गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों को सुरक्षा मुहैया करवाई जा सके और वे सुगमता से निर्धारित स्थान पर पहुंच सकें। कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट होने व लगने वाले जाम को देखते हुए रोडवेज अधिकारियों ने सोनीपत डिपो से बड़ौत, मेरठ व बृजघाट जाने वाली बसों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है।
तीनों रूटों पर दौड़ती थी 8 बसें
रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि सोनीपत डिपो से तीनों रूटों पर 8 बसों का परिचालन किया जाता है। इनमें बड़ौत रूट पर 6 बसें तो मेरठ व बृजघाट रूट पर एक-एक बस का परिचालन किया जाता है। कांवड़ यात्रा जारी रहने तक अब तीनों रूटों पर बसों का परिचालन बंद रहेगा। इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को अब अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों के भरोसे रहना होगा।
हरिद्वार जाने वाली बस का बदल दिया था रूट
सोनीपत डिपो से हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बस का पहले ही रूट बदल दिया था। हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बस पहले पानीपत के सनौली के रास्ते होते हुए हरिद्वार जाती थी, लेकिन कांवड़ यात्रा के कारण अब यह बस करनाल, यमुनानगर होते हुए हरिद्वार जा रही है। इससे जहां समय अधिक लग रहा है। वहीं यात्रियों को प्रति टिकट 70 रुपये भी अधिक वहन करने पड़ रहे हैं। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि शिवरात्रि के बाद हरिद्वार जाने वाली बस दोबारा सनौली रूट से रवाना की जाएगी। साथ ही बढ़े किराये को भी कम दिया जाएगा।
कांवड़ यात्रा को देखते हुए पहले हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया था। अब बड़ौत, मेरठ, बृजघाट रूट पर जाने वाली बसों का परिचालन बंद कर दिया है। यह कांवड़ियों की सुरक्षा और लगने वाले जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे यात्रियों को कुछ दिन तक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। शिवरात्रि के बाद इन रूटों पर बसों का परिचालन दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। - बलवान सिंह, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS