हरियाणा की सड़कों पर सफर हो रहा सुरक्षित, हादसों में 20 % की कमी

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस जहां अपराध (Crime) पर लगातार अंकुश लगाने में कामयाब रही है वहीं प्रदेश की सड़कों (Roads) पर सफर भी निरंतर सुरक्षित हो रहा है। हरियाणा पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं (Accidents) पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से सड़क हादसों में जबरदस्त कमी आई है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा, मनोज यादव ने बताया कि गत वर्ष 2019 की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक सड़क दुर्घटनाओं, मरने वालों की संख्या तथा घायल लोगों की संख्या में क्रमशः 20.44 प्रतिशत, 19.04 प्रतिशत और 24.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
CM @mlkhattar के कुशल नेतृत्व में #HaryanaPolice जहां अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाब रही है वहीं सड़कों पर सफर भी निरंतर सुरक्षित हो रहा है
— Haryana Police (@police_haryana) October 26, 2020
2019 की तुलना में इस साल 30 Sept तक कमी
सड़क दुर्घटना 20.44%
मरने वालों में 19.04%
घायलों की संख्या 24.03% @nsvirk @cmohry
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सड़क व यातायात सुरक्षा के लिए सख्त इंतजामों की वजह से 1 जनवरी से 30 सितंबर, 2020 के बीच 6476 सड़क हादसे हुए, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 8140 था। इसी प्रकार, सडक हादसों में मरने वालों की संख्या भी 3744 से कम होकर 713 की गिरावट के साथ 3031 रही। इस साल के प्रथम 9 माह में सड़क हादसों में घायलों की संख्या में भी 1677 मामलों की भारी कमी आई। 2019 में घायल हुए 6976 व्यक्यिों की तुलना में इस साल सितंबर तक 5299 लोग सडक हादसों में घायल हुए।
लाॅकडाउन की छूट के बाद भी हादसों में कमी
उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद केंद्र सरकार द्वारा अनलाॅक-4 की गाइडलाइन आने के बाद से सितंबर माह में भी प्रदेश में सड़क हादसों में पिछले वर्ष के मुकाबले 5.23 फीसदी की कमी आई है। सितंबर 2020 में सड़क हादसे घटकर 814 रह गए, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 859 था। जहां सितंबर 2019 में प्रतिदिन 25 लोग सडक हादसों मंे घायल हुए, वहीं 2020 में यह संख्या 20.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ घटकर 20 तक सिमट गई।
यादव ने कहा कि सितंबर के साथ-साथ 2020 के प्रथम 9 माह के तुलनात्मक डेटा विश्लेषण से जाहिर होता है कि हरियाणा पुलिस सड़क एवं यातायात सुरक्षा के मामले में निरंतर तरक्की की राह पर अग्रसर है। हम सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए सड़क दुर्घटनाओं की वैज्ञानिक जांच, रोकने के ठोस उपाय, गहन जागरूकता अभियान और बेहतर सड़क सुरक्षा प्रबंधन सहित संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, हमारी फील्ड इकाईयां भी यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर सख्ती कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS