रोहतक में ट्रिपल मर्डर : घर में घुसकर पति-पत्नी और सास की हत्या, बेटी की हालत गंभीर, कोचिंग पर जाने से बच गया बेटा

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
तीन हत्याओं से रोहतक एक बार फिर दहल गया। विजय नगर में दिन के 12.30 बजे पहलवान, उसकी पत्नी और पहलवान की सास की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 19 साल की बेटी को भी सिर में गोली मारी गई है उसे पीजीआई में भर्ती है। अभी तक सामने आया है कि तीहरे हत्याकांड का कारण प्रोपर्टी विवाद है। पुलिस ने तीनों डीएसपी, सीआईए-1-2, सभी थानों के एसएचओ की टीम बना दी है। शाम को दिल्ली बाईपास एक होटल में भी छापेमारी की गई है। पुलिस जांच कर रही है और एसपी का कहना है कि जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी होगी। अभी तक वारदात का असली कारण सामने नहीं आया है।
मदीना गांव का रहने वाला 45 वर्षीय प्रदीप उर्फ बबलू पहलवान प्रोपर्टी डीलर का काम करता था। शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे बदमाश छत से घर में घुसे। घर में ऊपर वाले कमरे में बबलू पहलवान की 40 वर्षीय पत्नी बबली, 17 वर्ष बेटी तमन्ना उर्फ नेहा और बबलू की 60 साल की सास रोशनी के सिर में गोली मार दी गई। इसके बाद बदमाशों ने नीचे कमरे में बेड पर लेटे बबलू पहलवान के माथे में गोली मारी। बबलू पहलवान, उसकी पत्नी बबली, सास रोशनी की हत्या कर दी गई जबकि बेटी तमन्ना घायल है। उसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। बदमाश वारदात के बाद घर को अंदर से लॉक करके फरार हो गए।
ऐसे पता चला
बबलू पहलवान का 20 वर्षीय बेटा अभिषेक शुक्रवार सुबह कोचिंग लेने के लिए गया था। वह वापस घर आया तो काफी देर तक घंटी बजाने के बाद भी गेट नहीं खुला। इसके बाद वह पड़ौसी के घर से सीढ़ी लगाकर छत पर गया। यहां ऊपर बने कमरे से उसने खून बहता देखा तो शोर मचा दिया। शोर सुनकर पास में रहने वाले उसके चाचा नन्हा और अन्य पड़ौसी भी पहुंच गए। इसके बाद कमरे का सेंट्रल तोड़ा गया। यहां देखा कि बबली और रोशनी के शव पड़े हुए थे जबकि बेटी तमन्ना खून से लथपथ तड़प रही थी।
नीचे कमरे में बेड परर बबलू का शव
बबलू का छोटा भाई नन्हा और पड़ौसी नीचे कमरे में गए तो कमरे में बैड पर बबलू पहलवान का शव पड़ा था। उसके माथे पर गोली लगी हुई थी। पुलिस को वारदात की सूचना दी तो एसपी राहुल शर्मा, एफएसएल की टीम और तीनों डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
जांच की जा रही
घर में घुसकर तीन हत्याएं की गई हैं। बबलू पहलवान की बेटी तमन्ना पीजीआई में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर है। वारदात के असली कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। घर वालों ने भी अभी तक कुछ नहीं बताया। जांच की जा रही है, जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
राहुल शर्मा, एसपी, रोहतक।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS