रोहतक में ट्रिपल मर्डर : कलानौर में महिला और दो बेटियों की हत्या, पति बाथरूम में बंद मिला

रोहतक जिले के कस्बा कलानौर में स्थित अनाज मंडी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिसअधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मरने वालों में मां और दो बेटी शामिल हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है।
मामले के अनुसार, देवेंद्र अनाज मंडी में आढ़ती का काम करता है। वह अनाज मंडी में ही अपनी पत्नी रिंपी 10 साल की बेटी अवनि और 8 साल की बेटी अवंतिका के साथ रहता था। रात को किसी ने महिला और उसकी दोनों बेटियों की गला घोट कर हत्या कर दी। तीनों के शव सोमवार सुबह कमरे में बरामद हुए और महिला का पति बाथरूम में बंद मिला। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वारदात की सूचना मिलते ही कलानौर थाना के प्रभारी रमेश कुमार दल बल समेत मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति से पूछताछ शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
कलानौर थाना के प्रभारी रमेश कुमार का कहना है कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि तीनों की मौत कैसे हुई है। महिला के पति से पूछताछ की जा रही है। अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS