सेना भर्ती नहीं होने से परेशान युवक ने पीजी हॉस्टल में फंदा लगाकर दी जान

सेना भर्ती नहीं होने से परेशान युवक ने पीजी हॉस्टल में फंदा लगाकर दी जान
X
पीजी संचालक से सूचना मिलने पर पीजीआईएमएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

हरिभूमि न्यूज़ : रोहतक

देव कॉलोनी में स्थित पीजी में युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवक सेना भर्ती नहीं होने से परेशान चल रहा था। इसके अलावा वह सरकारी नौकरी की दो भर्तियों में चयन होने से चूक गया था।

मामले के अनुसार, जींद के गांव लिजवाना का रहने वाला सचिन 2 साल से रोहतक में देव कॉलोनी के पीजी में रह रहा था। उसका पिता भी सेना से रिटायर हैं। युवक सेना भर्ती समेत अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी में जुटा हुआ था। इस दौरान गोवा में हुई एक भर्ती में भी उसका चयन नहीं हो पाया। इसके अलावा वह एक और सरकारी नौकरी में चयन होने से चूक गया था। इन तमाम परेशानियों के चलते वह मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। इस वजह से उसने पीजी में अपने रूम में सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पीजी संचालक से सूचना मिलने पर पीजीआईएमएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतक के परिजनों को मौके पर बुला लिया गया है। पीजीआई थाना प्रभारी प्रमोद गौतम का कहना है कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

Tags

Next Story