CET परीक्षा : बस नहीं मिलने से खफा परीक्षार्थियों ने बस स्टैंड पर किया हंगामा, गेट को रखा बंद

CET परीक्षा : बस नहीं मिलने से खफा परीक्षार्थियों ने बस स्टैंड पर किया हंगामा, गेट को रखा बंद
X
  • रोडवेज कर्मचारियों पर लगाया शराब पीकर बदसूलकी करने का आरोप
  • पुलिस कर्मचारियों के आश्वासन के बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा किया बंद

महेंद्रगढ़। सीईटी ग्रुप डी के परीक्षार्थियों को शनिवार देर शाम तक स्थानीय बस स्टैंड पर बस नहीं मिलने से खफा होकर बस स्टैंड पर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान परीक्षार्थियों ने बस स्टैंड के गेट को करीब पांच मिनट तक बंद भी रखा। गेट बंद होने की सूचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी देर तक परीक्षार्थियों में पुलिस कर्मियों के साथ बहस बाजी होती रही। पुलिस कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों को बस स्टैंड पर जल्द ही बस उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर परीक्षार्थियों ने गेट खोला, फिर वह बस स्टैंड पर भीतर चले गए। परीक्षार्थियों ने यह भी आरोप लगाया है कि रोडवेज कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी की है।

बता दे की जिले में ग्रुप डी सीईटी की परीक्षा चल रही है। शनिवार को दूसरी शिफ्ट का पेपर था। पेपर समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी स्थानीय बस स्टैंड पर आ गए, काफी देर तक हिसार की बस नहीं मिलने के कारण परीक्षार्थी रोडवेज विभाग के प्रति खफा हो गए, इस दौरान परीक्षार्थियों ने रोडवेज कर्मचारियों के साथ बहसबाजी की। पुलिस कर्मचारियों द्वारा जल्द ही बस लाने का आश्वासन देकर परीक्षार्थियों को शांत करवाया।

परीक्षार्थी साहिल, रवि, नरेंद्र, विकास, बाबूलाल, आकाश, अमरदीप आदि ने बताया कि उनका सीईटी ग्रुप डी का पेपर महेंद्रगढ़ के निजी स्कूलों में था। उनका पेपर निजी स्कूलों में शाम की शिफ्ट में था। पेपर खत्म होने के बाद वह महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर आए तो काफी देर तक हिसार, बरवाला, हांसी साइड की बस नहीं मिली। रोडवेज कर्मचारियों से बस के बारे में पूछा तो तो वह हमारे साथ बदसलूकी करने लगे। परीक्षार्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि रोडवेज कर्मचारियों ने शराब पी रखी थी। कर्मचारियों से परेशान होकर उन्होंने हंगामा किया है।

बीस मिनट बाद आई बस

बस स्टैंड के बाहर हंगामा होता देख डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने काफी देर तक परीक्षार्थियों को समझाया। पुलिस कर्मचारियों ने परीक्षार्थियों को 20 मिनट में बस आने का आश्वासन दिया। तब जाकर परीक्षार्थी शांत हुए और वह बस स्टैंड पर जाकर बैठ गए। बस स्टैंड पर भी परीक्षार्थियों ने बस जल्द लाने पर अड़े रहे। करीब 20 मिनट बाद हिसार को जाने वाली एक बस आई। उसके बाद वह चले गए।

ये भी पढ़ें- Police Smriti Diwas : डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने ‘पुलिस शहीद स्मारक‘ पर पुष्प चक्र अर्पित कर पुलिस के अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Tags

Next Story