रबी सीजन : यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों का गोरखपुर पैक्स पर हंगामा, भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी

फतेहाबाद : रबी सीजन में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने वीरवार को गोरखपुर पैक्स पर काफी हंगामा किया। पैक्स प्रबंधक के साथ तू-तड़ाक हुई और खाद के स्टॉक रजिस्टर को सार्वजनिक करके रिकॉर्ड की जांच की। वीरवार को गोरखपुर पैक्स में यूरिया लेने सैंकड़ों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।
पैक्स पर शांतिपूर्वक ढंग से पिछले दो दिनों से खाद का वितरण हो रहा था, मगर वीरवार को कुछ युवकों ने आकर पैक्स प्रबंधक के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया, क्योंकि पैक्स के खाताधारक किसानों को कॉपी पर यूरिया खाद दी जा रही थी। इसका किसानों को सीधे रूप से फायदा हो रहा था, क्योंकि कॉपी पर खाद लेने वाले किसानों को आर्थिक रूप से बड़ी बचत होती है और ब्याज भी नहीं लगता। पैक्स के खाता धारक किसानों को पैक्स लिमिट के अनुसार कम से कम पांच बैग यूरिया की दिए जा रहे थे, परंतु कुछ बाहरी किसानों ने यूरिया खाद ना मिलने को लेकर वीरवार को हंगामा खड़ा कर दिया।
प्रदर्शनकारी किसान राजेंद्र सिंह, नरेश कुमार, बलजीत सिंह, कृष्ण कुमार आदि ने बताया कि गोरखपुर पैक्स पर मंगलवार व बुधवार को 4550 यूरिया के कट्टे आए हुए थे, लेकिन पैक्स के अधिकारी अपने चहेेतो को यूरिया खाद देने का फायदा उठा रहे थे, इसलिए पैक्स में निष्पक्ष रुप से प्रत्येक किसान को खाद वितरण किए जाने की मांग उठाई गई थी। पैक्स में खाताधारक को कॉपी पर खाद दिए जाने के बारे में बताया गया तो बिना खाताधारक लोगों ने हंगामा कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रबी की बिजाई करने वाले प्रत्येक किसान को यूरिया खाद की आवश्यकता है। अगर बिना खाता धारक को पैक्स में खाद नहीं मिलेगी तो वह कहां से लेकर के आएंगे। इन्होंने बताया कि बाजार में आवश्यकता अनुसार किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है। दुकानों में खाद की उपलब्धता रहती तो आज किसानों को विकट परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।
क्या कहते है गोरखपुर पैक्स प्रबंधक
गोरखपुर पैक्स प्रबंधक रामधारी मेचू ने बताया कि किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध होए इसके लिए पैक्स खाताधारक किसानों का जमीन के हिसाब से कार्ड बनाकर दिया हुआ है। अब उन्हें इसी कार्ड के आधार पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा था, ताकि किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा जितना यूरिया आबंटित किया गया है उसका वितरण सही ढंग से किया जा रहा है। कुछ पैक्स के बाहरी लोगों ने वीरवार को हंगामा कर दिया था। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष रुप से बिना भाई भतीजावाद के पैक्स के खाताधारक किसानों को ही खाद गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS